{ शराफ़त }
शराफ़त का जमाना नहीं,
हकीकत है ये कोई अफसाना नहीं ,
मेरे गमों का इलाज ,
कोई मयखाना नहीं ,
किसी को अपना दर्द ,
मैं चाहता बताना नहीं ,
दुसरो पे हँसना जानते हैं सब ,
जानता कोई हँसाना नहीं ,
दिल में 'कायत ' कांटे चुभे हैं ,
पर हाथों में है फूल ,
सिल रख अपने ग़मों पे ,
हम जहां को खुश करने में हैं मशगूल,
हमें कोई दुःख-दर्द नहीं ,
ये समझना आपका भारी है भूल ,
देख लिया पहचान लिया ,
अब दुनिया से अनजाना नहीं ,
शराफ़त का जमाना नहीं ,
हकीकत है ये कोई अफसाना नहीं !
शराफ़त का जमाना नहीं,
हकीकत है ये कोई अफसाना नहीं ,
मेरे गमों का इलाज ,
कोई मयखाना नहीं ,
किसी को अपना दर्द ,
मैं चाहता बताना नहीं ,
दुसरो पे हँसना जानते हैं सब ,
जानता कोई हँसाना नहीं ,
दिल में 'कायत ' कांटे चुभे हैं ,
पर हाथों में है फूल ,
सिल रख अपने ग़मों पे ,
हम जहां को खुश करने में हैं मशगूल,
हमें कोई दुःख-दर्द नहीं ,
ये समझना आपका भारी है भूल ,
देख लिया पहचान लिया ,
अब दुनिया से अनजाना नहीं ,
शराफ़त का जमाना नहीं ,
हकीकत है ये कोई अफसाना नहीं !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें